सरकारी विभाग में शिकायत करने का मन आते ही ख्याल आता है कितने चक्कर लगाने पड़ेंगे ! किसी न किसी बहाने सरकारी विभाग में अपना काम अटक जाता है !
छोटे छोटे बातो पे या कागजात के बहाने हमे निराश होके वापस लोटना पड़ता है ! इसलिए हमे रिश्वत का सहारा लेना पड़ता है ! पर कई बार तो पैसा देकर भी काम नहीं होता ! पर आपकी किसी भी शिकायत को सुनने और उसका निवारण करने के लिए national information centre (
NIC ) ने बनाया है ऐसा वेब पोर्टल जिसमे आप किसी भी सरकारी विभाग में शकायत दर्ज करवा सकते हो ! और उसकी स्थति भी जान सकते हो !
निचे लिखे लिंक पे क्लिक करे और अपनी शिकायत दर्ज करे !
http://sugamrpg.raj.nic.in